
श्रीनगर 07 अक्टूबर।जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावा की कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सवेरे 8 बजे शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जायेगी।मतगणना केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जम्मू कश्मीर में 873 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। समूचे केन्द्रशासित प्रदेश में 20 मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं।
कश्मीर में श्रीनगर , बडगाम, गंदरबल, बांदीपोरा, बारामुला, कुपवाडा, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अनन्तनाग में मततगणना केन्द्र बनाये गये हैं। जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 और 25 सितम्बर तथा पहली अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान कराया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India