पटना 22 अक्टूबर।बिहार में विधानसभा चुनावों में प्रचार तेज होने के साथ ही तीन वरिष्ठ भाजपा नेता कोरोना संक्रमित हो गए है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि वे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। उनकी हालत सामान्य है और वे जल्द ही चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारक एवं वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी तथा शाहनवाज़ हुसैन में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और उनका उपचार किया जा रहा है।
बिहार में चुनाव प्रचार तेज होने के साथ ही अनियंत्रित भीड़ के कारण और नियमों के उल्लंघन के कारण कई लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।राज्य में कोविड-19 के निर्धारित दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर कई एफ आई आर भी दर्ज की गईं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India