Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ एक सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ एक सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल

रायपुर  02 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की पुलिस ने अबोध बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ घटना के महज सात दिन में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने आज यहां बताया कि बस्तर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में गत 22 अक्टूबर को तीन वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी,जिसमें पुलिस ने तत्परता के कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसी तत्परता से सात दिन में जांच पूरी कर आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल कर दिया है।

उन्होने बताया कि दुष्कर्म के मामले में बस्तर संभाग में  सात दिन के अंदर चालान पेश करने का यह पहला मामला है।श्री अवस्थी ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने पर बस्तर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के कार्य की प्रशंसा की है, साथ ही उक्त प्रकरण में उल्लेखनीय योगदान हेतु थाना प्रभारी बोधघाट एवं वहां के सहायक उप निरीक्षक को एक-एक हजार रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।