Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide /  मोदी की छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने की अपील

 मोदी की छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने की अपील

रायगढ़ 14 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर हमले करते हुए लोगो का राज्य के तेजी से विकास के लिए आगामी चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की है।

    श्री मोदी ने आज यहां भाजपा की विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली और रायपुर में एक ही सरकार होने से विकास की गति तेज होगी।उन्होने कहा कि दिल्ली की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है,लेकिन यहां की सरकार विकास कार्यों को करने की बजाय हवा हवाई के कामों में जुटी है।राज्य मॆ जब से भाजपा की सरकार नही है उसका सबसे बड़ा नुकसान किसानों युवाओं को उठाना पड़ा है।  

    उन्होने आरोप लगाया कि यहां की सरकार गरीबों के लिए पक्के आवास नही बनने दे रही है।महिला कल्याण,पीएम स्वनिधि योजना,हर घर जल योजना,युवा कौशल रोजगार योजना को तेज गति से लागू करने की बजाय बहुत पीछे पहुंचा दिया है।यहां की सरकार जिस तरह से  भ्रष्टाचार में लिप्त है,और उसके नेताओं की तिजोरी भर रही है,उससे राज्य का विकास नही हो सकता।

    श्री मोदी ने गोबर खरीद,शराब और डीएमएफ में घोटालो का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएमएफ को शुरू करने के पीछे मंशा थी कि जिस इलाके से खनिज का उत्खनन हो उसका एक हिसेसा वहीं के विकास पर खर्च हो पर कांग्रेस सरकार ने उसे भी नही छोड़ा और उनके लिए यह फंड एटीएम हो गया है।उन्होने कहा कि झूठा प्रचार एवं असीम भ्रष्टाचार यहां की कांग्रेस सरकार की पहचान बन गया है।      

    उन्होने कहा कि कांग्रेस कई चुनाव गरीबी हटाओं को नारे के सहारे लड़ती रही और आज भी इसी गारंटी पर लड़ती है,जबकि इस दिशा में कुछ नही करती।अगर उसने सत्ता में रहते काम किया होता तो उन्हे इतनी मेहनत नही करनी पड़ती।पांच वर्षों में केन्द्रीय योजनाओं के बूते पर साढ़े 13 करोड़ लोगो को गरीबी से निकालने में मदद मिली है।उन्होने कहा कि दुनिया में भारत की धूम है और दुनिया को लोग निवेश की संभावना तलाश रहे है।छत्तीसगढ़ में अगर रोड़ा अटकाने वाली सरकार रहेंगी तो यहां के लोगो को इन अवसरों का लाभ नही मिल पायेंगा।

   श्री मोदी ने इंडिया गठबंधन पर फिर हमला बोला और कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों से बार बार चुनाव हारने से आपसे उनकी इतनी नफरत हो गई है कि आपकी पहचान एवं संस्कृति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इंडी गठबंधन जिसे घमंडिया गठबंधन भी लोग कहते है उसने तय किया है कि वह सनातन संस्कृति को खत्म करके रहेगा।उन्होने कहा कि जो संस्कृति हजारों साल पुरानी है,उसे वह सत्ता की लालच में तोड़ना चाहते है।श्री मोदी ने लोगो को इंडिया गठबंधन से सर्तक रहने की अपील करते हुए कहा कि ये भारत को मिटाना चाहते है।