छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंगलवार को नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हो रही है।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंगलवार को नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हो रही है। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की प्रगति पर मंथन किया जा रहा है।
बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
फोर्स ने कई नये बेस बनाये
बता दें कि छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिये फोर्स ने राज्य में कई नये बेस बनाये हैं, जहां पर तेजी से नक्सल मूवमेंट पर काम किया जा रहा है। फोर्स लगातार नक्सल इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है। बरसात में बारिश के बीच नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इससे भयभीत होकर कई नक्सली सरेंडर कर रहे हैं तो कई नक्सलियों को फोर्स गिरफ्तार कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ समेत देश को नक्सलमुक्त करने का संकल्प लिया है। इस क्रम में प्रदेश में तेजी से नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India