Friday , March 24 2023
Home / MainSlide / एनआईए ने आतंकियों को विदेशों से मिलने वाली मदद पर लगाई रोक – राजनाथ

एनआईए ने आतंकियों को विदेशों से मिलने वाली मदद पर लगाई रोक – राजनाथ

नई दिल्ली 10 अक्टूबर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने आतंकवादियों को विदेशों से मिलने वाले धन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है।

श्री सिंह ने आज यहां एनआईए कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि एजेंसी ने  साढ़े आठ साल में ही अपनी विश्वसनीयता को सिद्ध कर दिया है।उन्होने कहा कि आतंकवाद विकास के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है और समाज के लिए यह एक अभिशाप है।

एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने कहा कि एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले दर्ज किए हैं, जिससे आतंकवादियों को मिलने वाले धन के प्रवाह में कमी आई है और घाटी में स्थिति सामान्य हो रही है।