नई दिल्ली 01 जून।लोकसभा का पहला सत्र इस महीने की 17 तारीख से शुरू होगा।राज्यसभा की बैठकें इस महीने की 20 तारीख से होंगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल शाम मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि संसद का सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव इस महीने की 19 तारीख को कराया जाएगा। राष्ट्रपति, 20 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
उन्होने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण चार जुलाई को संसद के पटल पर रखा जाएगा, जबकि केन्द्रीय बजट पांच जुलाई को पेश किया जाना है।