Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हुई

कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 95.83प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 21 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि 97 लाख 82 हजार से अधिक लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। इस समय लगभग दो लाख 77 हजार लोगों का उपचार हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान बीस हजार से अधिक नये मरीज सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या एक करोड़ दो लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में दो सौ 79 लोग मौत का शिकार हुए हैं। देशभर में एक लाख 47 हजार 600 से अधिक रोगियों ने महामारी से अपनी जान गंवाई है। इस समय मृत्‍यु दर 1.45 प्रतिशत है।