Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / जिन्दल को नीलामी में मिली छत्तीसगढ़ की गारे पालमा 4/1 कोल खदान

जिन्दल को नीलामी में मिली छत्तीसगढ़ की गारे पालमा 4/1 कोल खदान

रायपुर 02 जनवरी।कोयला मंत्रालय ने उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल)की सहायक कंपनी जिन्दल पावर लिमिटेड (जे.पी.एल.) को गारे पालमा 4/1 कोयला खदान के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया है।

कंपनी की आज यहां यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन्दल पावर लिमिटेड ने बोली के लिए निर्धारित प्रतिनिधि मूल्य के 25 प्रतिशत प्रीमियम पर गारे पालमा 4/1 कोयला खदान को  नीलामी में हासिल कर लिया।

इस कोल खदान के मिलने से तमाम मुश्किलों से जूझ रहे जिन्दल पावर लिमिटेड को काफी राहत मिलने के आसार है।यह कोल ब्लाक पहले भी इसी समूह के पास था लेकिन बाद में उच्चतम न्यायालय के कोल ब्लाकों के रद्द करने के निर्णय के बाद यह कंपनी से छिन गया था।इससे इस कोल ब्लाक के बिल्कुल निकट स्थित कंपनी के 3400 मेगावट क्षमता के बिजलीघर में उत्पादन लगभग नगण्य हो गया था।