रायपुर 02 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह द्वारा राजीव न्याय योजना को लेकर गुमराह किए जाने के कारण केन्द्र राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीद में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धान खरीद को शुरू हुए एक माह से अधिक हो गया है,लेकिन भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) ने अभी तक चावल का उठाव शुरू नही किया है।इस कारण राज्य में धान खरीद का कार्य प्रभावित हुआ है।खरीद केन्द्रों पर भारी मात्रा में धान एकत्रित हो चुका है।इस समस्या को लेकर उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे फोन पर बात की और खाद्य मंत्री पीय़ूष गोयल से कई दौर की बात कर चुके है,पर फिर भी एफसीआई चावल का उठाव नही रहा है।
उन्होने कहा कि श्री गोयल ने अब राज्य सरकार से राजीव न्याय योजना के बारे में जानकारी मांगी है।उन्होने कहा कि न्याय योजना केन्द्र की किसान सम्मान योजना की तरह की राज्य की योजना है जिसके जरिए किसानों को खेती में सहायता के लिए मदद की जाती है,और इसमें कुछ भी गलत नही है।उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.सिंह ने इस योजना के बारे में केन्द्र को गुमराह किया है,और इसे बोनस देने की योजना के रूप में जानकारी दी है,जिस कारण केन्द्र एफसीआई को चावल उठाव का आदेश नही दे रही है।
श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी श्री गोयल और अन्य सम्बधित अधिकारियों से मिलकर जल्द ही न्याय योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।उन्होने कहा कि धान के समर्थन मूल्य और अन्य मसलों को लेकर किसानों ने भाजपा को सत्ता से बाहर किया था,इस कारण डा.सिंह खरीद में व्यवधान डालकर किसानों से बदला लेना चाहते है।