Tuesday , September 16 2025

मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी-जावेडकर

नई दिल्ली 02 जनवरी।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

श्री जावडेकर ने आज यहां कहा कि विश्व के प्रमुख नेताओं की लोकप्रियता का आकंलन करने वाली अमरीका की एक कंपनी के अनुसार श्री मोदी की स्वीकार्यता 55 प्रतिशत के साथ काफी ज्यादा है। श्री जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूरदर्शी नेता है और देश के विकास के बारे में उनकी निश्चित सोच है।

उन्होने कहा कि देश की विकास की उनकी एक निश्चित विजन है और उसके लिए वो कार्यक्रम बनाते हैं और सफल करते हैं। देश प्रथम यही उनकी धारणा हैं। देश के लिए सब कुछ और देश ही सब कुछ। इस धारणा से जो काम करते हैं सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास।