नई दिल्ली 02 जनवरी।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोविड का टीका सभी को मुफ्त में लगाया जाएगा।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक ट्वी टमें कहा कि टीकाकरण के पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर देशभर में निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ अग्रिम पंक्तिके कर्मचारियों को टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि अगले 27 करोड़ लाभार्थियोंको जुलाई तक टीका लगाने के लिए प्राथमिकता तय की जा रही है।
उन्होने आज कोविड टीकाकरण पूर्वाभ्यास का जायजा लेने के लिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीके की सुरक्षा और उसके प्रभाव को लेकर फैलाईजा रही अफवाहों से गुमराह ना हों।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार टीकाकरण के लिए तय दिशानिर्देशों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि टीके को लेकर आम लोगों में हिचक पोलियो टीकाकरण के दौरान भी देखी गई थी लेकिन बाद में यह अभियान बहुत सफल रहा।