रायपुर, 14 मई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर किये गए काम अक्षय माने जाते हैं। इस दिन विवाह होना भी शुभ-माना गया है, इसलिए भारत में बहुत बड़ी संख्या में इस दिन विवाह होते हैं। इनमें कई बाल-विवाह के मामले भी सामने आते हैं।बाल-विवाह एक सामाजिक कुरीति है, हमें इससे मुक्त होना है। इसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह सजग और तैयार है।
उन्होने लोगो से अपील किया है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर आवश्यक होने पर ही बहुत कम पारिवारिक लोगों के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह संपन्न कराएं। किसी भी तरह का सामाजिक आयोजन न करें, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हों।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India