Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / श्मशान की छत गिरने के मामले में तीन गिरफ्तार

श्मशान की छत गिरने के मामले में तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद 04 जनवरी।उत्तरप्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में छत गिरने की दुर्घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगो में नगरपालिका परिषद की कार्यकारी अधिकारी नीहारिका सिंह, अवर अभियंता चन्‍द्रपाल और निरीक्षक आशीष शामिल हैं। इस दुर्घटना के संबंध में कल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की मंडलायुक्‍त और अपर पुलिस महानिदेशक से घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी मांगी है।

इस बीच, इस दुर्घटना में घायल दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्‍या 25 हो गई है। 13 अन्‍य लोगों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में अभी इलाज चल रहा है।