रायपुर 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ के 21जिलों मे कोरोना टीकाकरण की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए 07 और 08 जनवरी को माक ड्रिल आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डा.प्रियंका शुक्ला ने इस सम्बन्ध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।माक ड्रिल हर जिले के एक शहरी और एक ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है।इसके लिए कोविन लिंक का प्रयोग किया जाएगा। माक डिल के दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन किया जाना है।
माक ड्रिल 7 और 8 जनवरी को चिंन्हांकित जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। इसके बाद शाम पांच बजे इसकी समीक्षा जिला टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी। इसकी रिपोर्ट राज्य को 9 जनवरी को प्रेषित की जाएगी।