Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले की आज 38वें दिन करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले की आज 38वें दिन करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।उच्‍चतम न्‍यायालय एक सप्‍ताह के दशहरा अवकाश के बाद आज अयोध्‍या भूमि विवाद के मामले पर 38वें दिन सुनवाई करेगा।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस मामले की दिन प्रतिदिन की सुनवाई छह अगस्‍त को शुरू की थी। पीठ ने कहा है कि बृहस्पतिवार सुनवाई का अंतिम दिन होगा और तब तक सभी पक्षों को अपनी दलीलें पूरी करनी होंगी।

इस मामले पर निर्णय 17 नवंबर को सुनाए जाने की संभावना है।इसी दिन प्रधान न्‍यायाधीश सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं।