 रायपुर 11 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 12 अक्टूबर को बोनस तिहार के अवसर पर राज्य की एक हजार 333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के लिए माइक्रो एटीएम सेवा के प्रथम चरण का शुभारंभ करेंगे।
रायपुर 11 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 12 अक्टूबर को बोनस तिहार के अवसर पर राज्य की एक हजार 333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के लिए माइक्रो एटीएम सेवा के प्रथम चरण का शुभारंभ करेंगे।
डा.सिंह रायगढ़ में आयोजित बोनस तिहार में दो जिलों-रायगढ़ और जशपुर की 97 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम की सौगात देंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष अशोक बजाज ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की अन्य प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में इस महीने के अंत तक माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बोनस तिहार में मुख्यमंत्री रायगढ़ जिले के लिए अपेक्स बैंक की चार और जशपुर जिले के लिए दो नवीन शाखाओं का भी शुभारंभ करेंगे। उनके द्वारा रायगढ़ जिले के खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला और धरमजयगढ़ तथा जिला जशपुर के पत्थलगांव और जशपुरनगर में इन शाखाओं की शुरूआत की जाएगी। रायगढ़ और पत्थलगांव की शाखाओं के लिए मुख्यमंत्री एटीएम का भी शुभारंभ करेंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					