Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने मतदाताओं के प्रति जताया आभार

कांग्रेस ने मतदाताओं के प्रति जताया आभार

रायपुर 20 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार जताया है।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य की जनता ने अपने परिवर्तन के संकल्प को ईवीएम मशीनों में पूरी दृढ़ता के साथ कैद कर दिया है। 11 दिसम्बर को मतगणना के बाद जनता की  परिवर्तन  की यह प्रतिध्वनि कांग्रेस के सरकार के रूप दिखेगी।राज्य भर के मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस प्रत्याशियों के पंडाल में उमड़ी मतदाताओ की भीड़ से स्पष्ट हो गया कि जनता ने कांग्रेस के जनहित के मुद्दों को ले कर वर्षो से जारी लड़ाई, भाजपा सरकार के कुशासन, वायदा खिलाफी और भ्रष्टाचार के विरुध्द कांग्रेस के संघर्ष को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अंजाम तक पहुंचाने का काम किया है।

उन्होने कहा कि भाजपा के तमाम षडयंत्रो कुचक्रो से विचलित हुए बिना प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस के मुद्दों और बेहतर विकल्प के रूप में कांग्रेस को चुना है।