Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट जारी

रायपुर 14 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जांच के लिए भेजे गए कुक्कुट (चिकन) सेम्पल की रिपोर्ट आज पाजिटिव आने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट में बर्ड-फ्लू की पुष्टि हुई है।संस्थान ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव सहित संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को दी है। राज्य में बर्ड-फ्लू का यह पहला मामला है जो बालोद जिले में मिला है।

बालोद जिले में स्थित जी.एस. पोल्ट्री फार्म गिधाली में कुक्कुट (चिकन) के पांच सेम्पल बीते 11 जनवरी को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे। जांच में पांचों सेम्पल एच-5 एन-8 एविएन इनफ्लुएंजा वायरस से ग्रसित पाए गए। सेम्पल की ट्रेकियल स्वाब एवं क्लोकल स्वाब की रिपोर्ट भी पाजिटिव पायी गई।

संचालक पशु चिकित्सक ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार संक्रमित फार्म से एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। संक्रमित क्षेत्र में कुक्कुट पक्षियों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जा रहा है। इसके साथ ही मनुष्यों एवं वाहनों के आवागमन को भी सीमित करने की कार्रवाई की जा रही है।