पणजी 15 जनवरी। 51वॉं भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कल से गोवा में शुरु हो रहा है।
समारोह में भारत की 19 फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत की नौ हस्तियों की फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी, जिनका पिछले वर्ष निधन हुआ था। कोरोना महामारी की वजह से हाईब्रिड फॉर्मेर्ट में आयोजित किए जा रहे इस समारोह में कुल 224 फिल्में दिखाई जायेंगी और यह 24 जनवरी को सम्पन्न होगा।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, ऋषिकपूर और हॉलीवुड सितारे चैडविक बोसमैन और सौमित्र चाटर्जी की फिल्में प्रदर्शित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इन फिल्मी हस्तियों की बॉबी, पान सिंह तोमर, केदारनाथ, चारुलता और फोर्टी टू जैसी फिल्में दिखाई जायेंगी।
विदेशी फिल्मों में अभिनेता किर्क डगलस, ओलिविया डी हैवीलैंड, मैक्स वॉन सायडो, फिल्म निर्देशक एलेन पार्कर, इवान पासर, गोरान पास्कालजेविक, सिनेमेटोग्राफर एलेन डेवियू और संगीतकार इनियो मोरिकोम की फिल्में दिखाई जायेंगी। फिल्मोत्सव के पैनोरामा खंड की शुरूआत तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म सांड की आंख से होगी जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेंडनेकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India