Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / संक्रमित लोगों की तुलना में दो लाख 42 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

संक्रमित लोगों की तुलना में दो लाख 42 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 12 जुलाई।सरकार ने आज कहा है कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तुलना में दो लाख 42 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि केन्‍द्र, राज्‍य सरकारों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 19 हजार से अधिक लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने की दर 62.93 प्रतिशत हो गई है।देश में पांच लाख 34 हजार से अधिक कोविड के मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान दो लाख 80 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई है।देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 87 हजार नमूनों की जांच हो चुकी है।देश में जांच प्रयोगशालाओं की संख्‍या 1194 हो गई है। इनमें 850 सरकारी और 344 निजी प्रयोगशालाएं हैं।