नई दिल्ली 18 जनवरी।देश में टीकाकरण के तीसरे दिन आज एक लाख 48 हजार 266 लोगों को टीका लगाया गया।
अपर स्वास्थ्य सचिव डॉ.मनोहर अगनानी ने कहा कि तीन दिन में कुल तीन लाख 81 हजार 305 लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है।उन्होने यह भी बताया कि इन तीन दिनों में कुल 580 एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन यानी एईएफआई बताए गए हैं जिनमें से सात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीन लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जिनमें से दो लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक को निजी अस्पताल में रखा गया है। उत्तराखंड में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत स्थिर है और ऋषिकेश एम्स में उसकी जांच की जा रही है।कर्नाटक में अस्पताल में भर्ती होने के दो मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में एक मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दो लोगों की मृत्यु हुईं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश और एक कर्नाटक से थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के निवासी की मौत टीकाकरण से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरे व्यक्ति की मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India