रायपुर 02 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व आज भी प्रासंगिक हैं और हमेशा रहेंगे।उनकी सरकार उनके आदर्शों के अनुरूप जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है।
श्री बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के रास्ते पर चल रही है। हमारे किसान जो मजदूर बन रहे थे, उन्हें धान का मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल देकर समर्थ बनाने का काम किया। गाय की सेवा जैसे काम प्रारंभ किए, उन्होंने इस संदर्भ में सुराजी ग्राम योजना ‘नरवा, गरूवा घुरवा और बाड़ी विकास योजना’ का विशेष रूप से उल्लेख किया।
उन्होने इस दौरान प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लीनिक योजना, सार्वभौम पीडीएस योजना और मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना प्रारंभ करने की घोषणा की।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा में अनेक लोगों की मौतें हुई और बहुत से लोग बेघर हुए। उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा में जो प्रभावित हुए हैं, बेघर हुए हैं उनके लिए राज्य सरकार मकान बनाकर देगी।श्री बघेल ने आदिवासियों की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के नाम से पुरस्कार प्रारंभ करने की घोषणा की।
श्री बघेल ने महात्मा गांधी के राष्ट्रवाद की व्याख्या करते हुए कहा कि उनका राष्ट्रवाद सबको साथ में लेकर चलने का राष्ट्रवाद था। उन्होंने नारी उत्थान ,नारी शिक्षा, नई तालीम शुरू की, दरिद्र नारायण की सेवा, गरीबों, बीमारों और उपेक्षितों की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया और उनकी सेवा में जीवन समर्पित कर दिया।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने का संकल्प विधानसभा सत्र में रखा और यह घोषणा कि नया रायपुर में गांधी भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गांधी के जनसेवा के रास्ते पर चलने, समाज में सद्भावना और समरसता बनाए रखने तथा उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India