Wednesday , October 15 2025

केन्द्र ने राज्यों को छह हजार करोड़ रुपये की जीएसटी की 12वीं किश्त की जारी

नई दिल्ली 18 जनवरी।वित्त मंत्रालय ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए राज्यों को छह हजार करोड़ रुपये की 12 वीं साप्ताहिक किश्त जारी की है।

इसमें से 23 राज्‍यों को पांच हजार 516 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है, जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेशों दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुद्दुचेरी के लिए 483 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।बाकी पांच राज्यों, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में जीएसटी को लागू करने के कारण राजस्‍व में कोई अंतर नहीं आया है।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि 65 हजार 582 करोड़ रुपये से अधिक की राशि राज्यों को जारी की गई है और छह हजार 417 करोड़ रुपये से अधिक राशि विधानसभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों को जारी की गई है। इसके साथ ही अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति की 65 प्रतिशत राशि जारी की जा चुकी है।