Friday , September 19 2025

कतर आज पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक से हुआ अलग

दोहा 01 जनवरी।कतर आज पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक से अलग हो जाएगा।

कतर ने ओपेक को एक आधिकारिक सूचना भेजकर संगठन से अलग होने की जानकारी देते हुए कहा है कि अब वह एल एन जी गैस के उत्‍पादन पर ध्‍यान देगा।

फारस की खाड़ी और कई अरब देशों द्वारा राजनयिक और आर्थिक नाकेबंदी किए जाने के कारण कतर ने यह फैसला लिया है। इन देशों का आरोप है कि कतर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उनके आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप कर रहा है। कतर ने इन आरोपों को स्‍पष्‍ट रूप से खारिज कर दिया है।