Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / चिटफंड के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ भिलाई का बड़ा न्यूज़ पेपर एजेंट

चिटफंड के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ भिलाई का बड़ा न्यूज़ पेपर एजेंट

भिलाई 20 जनवरी।छत्तीसगढ़ की इस्पता नगरी भिलाई का एक न्यूज पेपर एजेंट चिटफंड (बीसी) का करोड़ों रुपए लेकर एक माह से कथित रूप से फरार हो गया है।

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पडऩे वाले व्यक्तियों में लखपतियों के अलावा मार्केट के फुटकर व्यापारी और रोज कमाने खाने वाले (सब्जी, चाय, पान ठेले, झिल्ली बीनने वाले) लोग शामिल हैं।इनमें बड़े अखबार के एजेंट के अलावा प्रसार विभाग के कर्मचारी भी हैं जिनका लाखों रुपए बीसी में लगा हुआ है।सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और फुटकर व्यापारी को हैं जिन्होंने कोरोना महामारी में भी एक-एक पैसे बचत कर दोगुनी रकम के लालच में पैसे जमा किये।

फरार एजेंट मार्केट के बड़े व्यापारी, पेपर एजेंट और समाचार पत्र के कर्मचारियों के अलावा छोटे- छोटे फुटकर व्यापारियों को बीसी खिलाया करता था।शुरू शुरू में लोगों का विश्वास जीतने नियत समय में लोगों का पैसा लौटा देता था। जब लोगों का विश्वास जीत लिया तो करोड़ों रुपए लेकर शहर से फरार हो गया है। उनके हुडको निवासी परिजनों ने भिलाई सेक्टर-छह कोतवाली थाने में हालांकि 17/18 दिसंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।