Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / नागरिक रजिस्टर में शामिल नहीं होने वाले भी कर सकेंगे मतदान- अरोड़ा

नागरिक रजिस्टर में शामिल नहीं होने वाले भी कर सकेंगे मतदान- अरोड़ा

गुवाहाटी 20 जनवरी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप असम में जिन लोगों के नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में शामिल नहीं किए गए, वे भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

श्री अरोड़ा ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि लोगों के मताधिकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सुनिश्चित करने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने बताया कि असम में चुनाव से संबंधित सभी लोगों को जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आयोग कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए असम में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए वचनबद्ध है।