Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर मारा गया

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर मारा गया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 01 नवम्बर।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर मारा गया।

इस आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के रूप में हुई है जिसकी कई आतंकी हमलों में तलाश थी। इस साल मई में रियाज नायकू की हत्या के बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ कमांडर बना था।

मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।