Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / विवेक ढांड ने रेरा अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण

विवेक ढांड ने रेरा अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण

रायपुर 15 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राउत, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला, रेरा के पंजीयक अजय अग्रवाल सहित रेरा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि दक्षता और पारदर्शिता के साथ रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेरा (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) का गठन किया गया है।केन्द्रीय कानून के तहत सभी राज्यों में रेरा का गठन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ राज्य में इसका गठन हो चुका है।रेरा अर्धन्यायिक संस्था है। इसके अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का है। प्रथम अध्यक्ष के रूप में श्री विवेक ढांड ने पदभार संभाल लिया है।