नई दिल्ली 30 जनवरी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन सोमवार को आम बजट पेश करेंगी। आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञ भी मौजूदा परिस्थितियों के बीच इसे महत्वपूर्ण बता रहे हैं।
पिछला वर्ष कोविड-19 महामारी और इसकी वजह से पैदा आर्थिक संकट के रूप में इतिहास में दर्ज होगा। सख्त और लंबे लॉकडाउन का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है, ऐसे में बजट से उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं।
महामारी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है, इसकी झलक आर्थिक सर्वेक्षण में देखने को मिली। अब निगाहें आम बजट पर हैं…और उम्मीद है कि ये हर वर्ग के लिए खास हो।