लखनऊ 10 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए राज्य पुलिस ने आपातकालीन सेवा डायल 112 की अपनी पीआरवी गाड़ियों में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है।
राज्य के अपर महानिदेशक तकनीकी सेवाएं और डायल 112 के प्रभारी असीम अरुण ने कहा कि डायल 112 सेवा के बेड़े में मौजूद गाडि़यों में से दस प्रतिशत में अब महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के लिए ये सुविधा रात के दस बजे से सुबह के छह बजे तक मौजूद रहेगी।
उन्होने कहा कि अगर कोई महिला रात में किसी सार्वजनिक स्थान पर अकेली है और वो असुरक्षित महसूस कर रही है तो वो सीधे अपने मोबाइल से 112 नम्बर डायल करके सामान्य पुलिस रेस्पोंस व्हीकल की मदद ले सकती है,जो महिला को उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएगी।अगर जरुरत पड़ी तो महिला उन विशेष पुलिस रेस्पोंस व्हीकल में बैठकर भी अपनी मंजिल तक पहुंच सकती है जिनमें दो महिला और दो पुरुष पुलिस कर्मी तैनात होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India