Monday , January 12 2026

सिनेमा हॉल को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति

नई दिल्ली 31 जनवरी।सिनेमा और मनोरंजन उद्योग को बड़ी राहत देते हुए केन्‍द्र सरकार ने कल से सिनेमा हॉल को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी है।

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि महामारी के बाद सामान्‍य स्थिति की ओर लौटने की दिशा में यह राहत, महत्‍वपूर्ण कदम है।

मानक संचालन प्रक्रिया में सिनेमा हॉल ऑपरेटरों से ऑडिटोरियम, कॉमन एरिया, प्रतीक्षा क्षेत्रों में हर समय कम से कम छह फीट की पर्याप्‍त सुरक्षित दूरी बनाये रखने को कहा गया है।