Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / आत्मनिर्भर भारत को मजबूत आधार देने वाला बजट- फिक्की

आत्मनिर्भर भारत को मजबूत आधार देने वाला बजट- फिक्की

रायपुर 01 फऱवरी।भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ(फिक्की) की छत्तीसगढ़ कौंसिल ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि वित्त मंत्री ने एक एक उत्कृष्ट, स्पष्ट नेतृत्व वाला और विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया हैं जोकि आत्मानिभर भारत को मजबूत आधार देगा।

फिक्की की छत्तीसगढ़ कौंसिल के अध्यक्ष प्रदीप टंडन ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में विकास को गति देने योग्य सभी उपायों एवं भारत में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर सरकार के विशेष ध्यान को दर्शाया गया हैं।यह बजट घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने का संकेत देता है।विनिवेश का एजेंडा भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।

उन्होने कहा कि बुनियादी, सामाजिक, भौतिक एवं वित्तीय ढाँचे के विकास पर ज़ोर दिया जाना न केवल अर्थव्यवस्था में विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा, बल्कि हमें कोविड के दौरान देखी गई विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार करेगा।