Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / बजट से उद्योग, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में होंगे सकारात्मक बदलाव- मोदी

बजट से उद्योग, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में होंगे सकारात्मक बदलाव- मोदी

नई दिल्ली 01 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आम बजट से उद्योग, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बहुत सकारात्‍मक बदलाव होंगे।

श्री मोदी ने बजट पर अपने सम्‍बोधन में बजट को ऐतिहासिक बताया।उन्होने कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया, उसने पूरी मानव जाति को हिलाकर रख दिया है। इन परिस्थितियों के बीच, आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है और साथ ही दुनिया में एक नया आत्मविश्वास भरने वाला है।

उन्होने कहा कि आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर नागरिक, हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस बजट में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं, वो हैं- ग्रोथ के लिए नए अवसरों, नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना। मानव संसाधन को एक नया आयाम देना। इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए-नए क्षेत्रों को विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना।