रायपुर 04 फरवरी।सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 02 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
नवा रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।टूर्नामेंट में सचिन तेन्दुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रॉयनलारा, जॉनटी रूड, ब्रेट ली, टी दिलशान जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल होंगे।क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका सहित अन्य देशों के क्रिकेट टीम शामिल होंगे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजन से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और आयोजन के प्रोफेशनल मेनेजमेंट गु्रप के प्रतिनिधियों से चर्चा की।उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India