Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में 54 लाख से अधिक कोरोना टीके लगे

देश में 54 लाख से अधिक कोरोना टीके लगे

नई दिल्ली 06 फरवरी।देश में अब तक 54 लाख 16 हजार से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविड से बचाव के टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 4 लाख 57 हजार 404 लोगों का टीकाकरण किया गया। रोजाना टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

मंत्रालय के अनुसार भारत 21 दिन में  50 लाख लोगों का सबसे तेजी से कोविड टीका लगाने वाला पहला देश है। इतने लोगों को कोविड टीके लगाने में अमरीका को 24, ब्रिटेन को 43 और इज़रायल को 45 दिन लगे थे।