Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) पर दावेदारी का मामला पहुंचा चुनाव आयोग

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) पर दावेदारी का मामला पहुंचा चुनाव आयोग

नई दिल्ली 05 जुलाई।मुम्बई में एनसीपी के दोनो धड़ों की आज हुई ताकत आजमाइश के बाद पार्टी पर कब्जे की लड़ाई भी चुनाव आयोग पहुंच गई।

  राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के नेता एवं उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सत्‍ता संघर्ष के बीच निर्वाचन आयोग में पार्टी और उसके चुनाव चिन्‍ह को लेकर याचिका दायर की है।श्री पवार ने महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने से दो दिन पहले 30 जून को निर्वाचन आयोग को इस बारे में एक पत्र लिखा था।

   इस बीच, एनसीपी के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्‍यक्ष जयंत पाटिल ने 03 जुलाई को निर्वाचन आयोग को ई-मेल कर इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराया है। श्री पाटिल ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर पार्टी के नौ विधायकों को अयोग्‍य घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। हाल ही में अजित पवार सहित नौ विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये हैं।