नबद्वीप(नदिया)06 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने बंगाल के लोगों को वंचित रखा और उनसे किए गए वादों को निभाने में विफल रही है।
श्री नड्डा ने आज यहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन करते हुए कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो राज्य में आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की जाएगी।
उन्होने कहा कि परिवर्तन यात्रा में हमारे एक-एक नेता बंगाल की जनता को बताएं उनके स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी।मोदी जी का आयुष्मान भारत सीधे-सीधे बंगाल की जनता को मिलेगा। ये बात मैं आपके साथ करना चाहूंगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India