Thursday , September 18 2025

भारत ने इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया

चेन्‍नई 15 फरवरी।यहां पर चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को 482 रन का लक्ष्‍य दिया है। जवाब में आज तीसरे दिन इग्‍ंलैण्‍ड ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 53 रन बना लिए थे। मेहमान टीम अब भी 429 रन पीछे है।

डैनियल लॉरेंस 19 और जो रूट 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। अब तक रविचन्‍द्रन अश्‍विन ने एक और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।

इससे पहले भारत ने आज दूसरी पारी में 286 रन बनाए। रवि चन्‍द्रन अश्विन ने शानदार शतक लगाते हुए 106 रन और विराट कोहली ने 62 रन बनाये।