Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / कश्मीर मुद्दे को हल करने से कोई रोक नही सकता है भारत को – राजनाथ

कश्मीर मुद्दे को हल करने से कोई रोक नही सकता है भारत को – राजनाथ

सूरत 14 अक्टूबर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत कश्‍मीर मुद्दे का हल करने से भारत को रोक नहीं सकती।

भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा के सिलसिले में पहुंचे श्री सिंह ने आज यहां पाकिस्‍तान की आलोचना करते हुए कहा कि वह भारत के खिलाफ अपनी नापाक गतिविधियां जारी रखे हुए है।गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सीमा पार से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को पूरा अधिकार दे दिया है।सेना को पूर्ण अधिकार देने से इस वर्ष जम्‍मू-कश्‍मीर में रिकॉर्ड संख्‍या में आतंकवादी मारे गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि इससे पहले कभी-भी इतनी बड़ी संख्‍या में आतंकवादी नहीं मारे गए थे।श्री सिंह ने कहा कि वह भारत में आतंकवादी भेजता है और देश को तोड़ना चाहता है। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए लोगों का समर्थन जुटाने के लिए गौरव यात्रा शुरू की है।