Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव फिर कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव फिर कोरोना संक्रमित

(फाइल फोटो)

रायपुर 08 मार्च।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

श्री सिंहदेव ने बताया कि बीती रात अंबिकापुर प्रवास से लौटने के बाद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होने बताया कि वे अभी ठीक हैं। हल्की सर्दी और खांसी के लक्षण हैं। उन्होने हाल ही में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह के संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर वे तुरंत जांच कराएं।

श्री सिंहदेव इससे पहले भी पिछले वर्ष एक बार कोरोना से संक्रमित हो चुके है।श्री सिंहदेव पिछली बार कोरोवा संक्रमित होने के बाद से काफी सजगता बरतते दिखाई पड़ते है।सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हे आमतौर पर मास्क के साथ ही देखा जाता है।