Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राज्यों को पांच हजार करोड़ रुपये की 16 वीं साप्ताहिक किस्त जारी

राज्यों को पांच हजार करोड़ रुपये की 16 वीं साप्ताहिक किस्त जारी

नई दिल्ली 15 फरवरी।वित्त मंत्रालय ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए आज राज्यों को पांच हजार करोड़ रुपये की 16 वीं साप्ताहिक किस्त जारी कर दी है।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इसमें से लगभग चार हजार 597 करोड़ रुपये की राशि 23 राज्यों को जारी की गई है, जबकि 402 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तीन केंद्रशासित प्रदेशों -दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुच्‍चेरी को दी गई है जो जीएसटी परिषद के सदस्य हैं।

अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल अनुमानित जीएसटी मुआवजे की कमी का 86 प्रतिशत जारी किया गया है। इसमें से लगभग 86 हजार 730 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी की गई है और इन तीनों केंद्रशासित प्रदेशों को लगभग 8270 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।