Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मुंडा से बिंझिया जाति को अनुसूचित जन जाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग

मुंडा से बिंझिया जाति को अनुसूचित जन जाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग

रायपुर 20 फरवरी।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से राज्य की बिंझिया जाति को अनुसूचित जन जाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग की है।

डा.सिंह ने आज नई दिल्ली में मंत्री श्री मुंडा से आज मुलाकात कर बताया कि राज्य की बिंझिया जाति को अनुसूचित जन जाति की सूची में शामिल किए जाने का प्रस्ताव बहुत पहले छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केन्द्र को प्रेषित किया जा चुका है।इसका अनुमोदन भारत के जनगणना महानिदेशक(आर.जी.आई) एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा 30 मई 16 को किया जा चुका है।

डा.सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को यह भी बताया कि 13 फरवरी 19 को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा भी छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति के सूची क्रमांक 43 में बिंझिया जाति को शामिल किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है।उन्होने श्री मुंडा से छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति की सूची में बिंझिया जाति को शामिल किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया।

श्री मुंडा ने डा.सिंह को आश्वस्त किया कि इस बारे में उऩके मंत्रालय द्वारा यथाशीघ्र कार्रवाई की जायेंगी ।