Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजी रही टीम शीर्ष पर

एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजी रही टीम शीर्ष पर

बुदवा(मोंटेनेग्रो) 22 फरवरी। 30वें एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्‍केबाजी टीम शीर्ष पर रही।

अरुंधति चौधरी ने 69 किलोग्राम वर्ग में और बेबीरोजीसना चानू ने 51 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। बेबीरोजीसना चानू ने उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोवा को, जबकि अरुंधति ने यूक्रेन की मरीना स्टोइको को हराकर स्‍वर्ण देश के नाम किया।

इससे पहले अल्फिया पठान ने भारत के लिए पहला स्‍वर्ण जीता था। भारतीय महिला मुक्‍केबाजों ने पांच स्‍वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर शीर्ष स्‍थान हासिल किया। पुरुष मुक्केबाजों ने तीन कांस्य पदक जीते हैं।