Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बलों की अग्रिम तैनाती नियमित मामला- आयोग

निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बलों की अग्रिम तैनाती नियमित मामला- आयोग

नई दिल्ली 22 फरवरी।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा और विधान सभा चुनावों के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बलों की अग्रिम तैनाती नियमित मामला है।

आयोग ने मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में केन्‍द्रीय पुलिस बल विशेष रूप से भेजे जा रहे हैं। यह प्रथा 1980 के दशक के अंत से जारी है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि केंद्रीय पुलिस बलों को नियमित रूप से राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील चुनाव क्षेत्रों में पहले से ही भेजा जाता है।

आयोग ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बलों को सभी पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी में भेजा गया है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।