Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / निजी अस्पताल कोविड का टीका लगाने के लिए 250 रुपये तक कर सकते हैं वसूल

निजी अस्पताल कोविड का टीका लगाने के लिए 250 रुपये तक कर सकते हैं वसूल

नई दिल्ली 27 फरवरी।देश में 01 मार्च से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के दौरान निजी अस्‍पताल कोविड का टीका लगाने के लिए 250 रुपये तक वसूल सकते हैं।

सरकार 60 वर्ष की आयु से ज्‍यादा के लोगों और 45 से 59 वर्ष की आयु के गंभीर बीमा‍री से पीडि़त लोगों को कोविड का टीका लगाने का अभियान सोमवार से शुरू करेगी। दस हजार सरकारी अस्‍पतालों में कोविड-19 का टीका मुफ्त लगेगा, जबकि 20 हजार निजी अस्‍पतालों में  लगने वाले टीके का भार लोगों को वहन करना होगा।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि राज्‍यों को राज्‍य सरकार स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत सभी निजी अस्‍पतालों को संबद्ध करने की स्‍वतंत्रता दी गई है। राज्‍य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और सभी सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का इस्‍तेमाल टीकाकरण के लिए कर सकते हैं।

श्री भूषण ने आज राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के मिशन निदेशकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये टीकाकरण के संबंध में बातचीत की। बैठक के दौरान राज्‍यों को पंजीकरण के तीन तरीकों के बारे में बताया गया।