Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराकर श्रृंखला तीन-एक से जीती

भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराकर श्रृंखला तीन-एक से जीती

अहमदाबाद 06 मार्च।चौथे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को पारी और 25 रन से हराकर श्रृंखला तीन-एक से जीत ली है।

इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर पहले स्‍थान पर पहुंच गयी है।

मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 205 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम ने 365 रन बनाए और उसके 160 रन की बढ़त मिली। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 135 रन पर ऑलआउट हो गई।इस मैच में रिषभ पंत को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि पूरी टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने वाले आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंग्‍लैंड के साथ क्रिकेट टेस्‍ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्‍होंने टीम को आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल और टेस्‍ट टीम रैंकिंक में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचने की भी बधाई दी। राष्‍ट्रपति ने टीम के सभी खिलाडियों को टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।