Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सिंहदेव के विभागों की 10412 करोड़ 65 लाख 97 हजार रुपए की अनुदान मांगे पारित

सिंहदेव के विभागों की 10412 करोड़ 65 लाख 97 हजार रुपए की अनुदान मांगे पारित

रायपुर 08 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा ने स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव से संबंधित विभागों की अनुदान मांगे ध्वनि मत से पारित की गईं। उनके सभी विभागों के लिए कुल 10412 करोड़, 65 लाख 97 हजार रुपए की अनुदान मांगे पारित की गईं।

इनमें पंचायत तथा ग्रामीण विकास से संबंधित व्यय के लिए 3979 करोड़ 64 लाख 76 हजार रुपए, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय सहायता के लिए 2729 करोड़ 63 लाख 63 हजार रुपए, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 2381 करोड़ 42 लाख 62 हजार रुपए, चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1038 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपए, वाणिज्यिक कर विभाग के लिए 279 करोड़ 44 लाख नौ हजार रुपए और 20-सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के लिए तीन करोड़ 84 लाख 25 हजार रुपए की अनुदान मांगे शामिल हैं।

विभागीय मंत्री टी.एस. सिंहदेव के कोरोना संक्रमित होने के कारण नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सदन में अनुदान मांगों को प्रस्तुत किया।