Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

देहरादून 10 मार्च।उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार उपस्थित थे।

डॉ.सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।उन्होने कहा कि..एक साल में जनता में संदेश लेकर जाना है कि चार साल की और उपलब्धि और मोदी सरकार की उपलब्‍ध‍ि को लेकर के जनता तक जाना है।आज एक ही शपथ हुआ है और शीघ्र बाकी मंत्र‍ियों के भी शपथ होंगे और इसके लिए बस एक-दो दिन इंतजार करना होगा।

गढ़वाल से लोकसभा सदस्‍य और प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष रह चुके श्री तीरथ सिंह रावत राज्य के 10 वें मुख्यमंत्री हैं। आज करीब आधा घंटे चली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के लिए तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा वर्तमान मुख्‍यमंत्री त्रिंवेन्‍द्र सिंह रावत ने की। बाद में पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ तीरथ सिंह रावत राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिले की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।