Thursday , September 18 2025

लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाये जाने पर जताई गहरी चिन्ता

नई दिल्ली 20 दिसम्बर।लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में तख्तियां दिखाये जाने पर गहरी चिन्‍ता व्‍यक्‍त करते हुए रफाल सहित कई अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध को समाप्‍त करने के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

श्रीमती महाजन ने सदन में तख्तियां दिखाये जाने पर गहरी चिन्‍ता व्‍यक्‍त की।उन्होने कहा कि सदन में लगातार शोर-शराबे से सदन की छवि खराब हो रही है।अध्‍यक्ष ने कहा कि किसी भी समस्‍या का समाधान विरोध से नहीं हो सकता। उन्‍होंने कहा कि विरोध के कारण कार्यवाही के दौरान जनहित के महत्‍व वाले मुद्दे नहीं उठाये जा रहे हैं।

बैठक में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके के वेणुगोपाल, बीजू जनता दल के भृर्तहरि महताब, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्‍याय, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के मोहम्‍मद सलीम तथा संसदीय मामलों के मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।श्रीमती महाजन ने कल रूल्‍स कमेटी की बैठक भी बुलाई है।